नक्सलियों के विरूध्द जन सरोकार ताबूत में अंतिम कील ठोकना होगा साबित

दन्तेवाड़ा। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात सीआरपीएफ के जवान जिले के बीहड़ो में नक्सलियों को सबक सिखाने के अलावा जन सरोकार के कार्य करने में भी पीछे नही है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है, जिसे नजर अंदाज नही किया जा सकता है। कुआकोंडा क्षेत्र के 111 वी बटालियन में पदस्थ असिस्टेंट कमांडेंट अजय कुमार मिश्रा देश सेवा के साथ जनसेवा भी कर रहे है। उनके द्वारा किये जा रहे कार्य अन्य जवानों के लिए अनुकरणीय हो सकता है, जिससे जवानों को अवगत करवाना चाहिए। यह नक्सलवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकना साबित हो सकता है।
कुआकोंडा क्षेत्र के 111 वी बटालियन के अजय कुमार मिश्रा गस्त के दौरान बच्चे, बुजुर्ग और महिलाओं जरूरी सामान मुहैया करवाते तो है, साथ ही अन्य जवानों को इस कार्य को करने प्रेरित भी करते है। अनवरत डेढ वर्षों से कुआकोंडा क्षेत्र में ड्यूटी कर रहे श्री मिश्रा को ग्रामीण भलीभांति पहचाने लगे है। बच्चे तो उनसे दौड़कर मिलने आते है, जिन्हे वे गले लगाकर मिलते है। कम्पनी के जवान गस्ती क्षेत्र में आने वाले गांव के बच्चो को मोबाईल में फोटोशूट भी करना, सेल्फी लेना सीखा रहे है। क्षेत्र के लोग बेहतर जीवन बेखौफ जिये और क्षेत्र का विकास हो इसके लिए जवान नक्सलियों से लोहा लेने के अलावा जन सरोकार के कार्य वाकई प्रशंसनिय है। आला अधिकारियों के निर्देश का पालन भी ये जवान गस्त के दौरान करते है। घायल और बीमार लोगो को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल पहुंचाने का काम भी बड़ी मुस्तैदी से कर रहे। गोंगपाल, हितावर, हड़मामुंडा, श्यामगिरी, मैलावाड़ा, कुआकोंडा क्षेत्र में गश्त में निकलते ही लोगो को कपडे और जरूरी समान देते हुए चलते है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports