वित्तीय संस्थानों के सुचारू संचालन की भाजपा की क्षमता बेनकाब: चिदंबरम

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने तीन अप्रैल तक यस बैंक के खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय करने के सरकार के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वित्तीय संस्थानों के सुचारू संचालन की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की क्षमता बेनकाब हो गई है। श्री चिदंबरम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा, "भाजपा छह वर्षों से सत्ता में है। वित्तीय संस्थानों के संचालन एवं विनियमन की उनकी क्षमता बेनकाब हो गई है। पहले पीएमसी बैंक के मामले में ऐसा हुआ और अब यस बैंक के मामले में। क्या सरकार को बिल्कुल भी चिंता है? क्या वह अपनी जिम्मेदारी से भाग सकती है? क्या कोई तीसरा बैंक भी इस कतार में है?
गौरतलब है कि सरकार ने निजी क्षेत्र के यस बैंक पर 30 दिन की अस्थायी रोक लगाते हुये इस दौरान खाताधारकों के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रुपये तय कर दी है। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया है कि गुरुवार शाम छह बजे से यह रोक शुरू हो गयी है और तीन अप्रैल तक जारी रहेगी। इस पूरी अवधि में खाताधारक 50 हजार रुपये से अधिक नहीं निकाल सकेंगे। यदि किसी खाताधारक के इस बैंक में एक से अधिक खाते हैं तब भी वह कुल मिलाकर 50 हजार रुपये ही निकाल सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports