दिल्ली सरकार ने आईपीएल समेत अन्य बड़े आयोजनों पर लगायी रोक

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने खतरनाक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए इस माह के अंत से शुरू होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) समेत सभी खेलों के आयोजन पर शुक्रवार को रोक लगा दी। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को फैलाने से रोकने के लिए आईपीएल समेत सभी खेल, बड़े सेमिनार, कोंफ्ऱेंस आदि के आयोजन पर पाबंदी लगा दी है। श्री सिसोदिया ने कहा, "सभी जिलाधिकारी और उप-जिलाधिकारी अपने क्षेत्रों में कोरोना सम्बन्धी आदेशों के पालन पर निगरानी रखेंगे। हम सभी को मिलकर इस ख़तरनाक वायरस को फैलने से रोकना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने तय किया है कि दिल्ली में होने वाले आईपीएल मैच पर रोक लगाएंगे जहां लोग हजारों की संख्या में मैच देखने आते हैं। कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों को ऐसे आयोजन स्थानों पर एकत्रित होने से रोकना जरूरी है। आईपीएल 29 मार्च से शुरू होना है।
दिल्ली सरकार ने इससे पहले गुरुवार को कोरोना वायरस को महामारी घोषित करते हुए सभी सिनेमा घर, स्कूल और कॉलेज को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया था। जिन स्कूलों में हालांकि परीक्षाएं चल रही है वे बंद नहीं किये जाएंगे। इसके अलावा सरकार ने सभी सार्वजनिक स्विमिंग पूल को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है और कहा है कि सभी सरकारी, निजी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों को विषाणु मुक्त करने के उपाय किये जायेंगे। अस्पतालों में इसके मद्देनजर पूरी तैयारी कर ली गयी है और 500 से अधिक बिस्तरों का विशेष तौर पर इंतजाम किया गया है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 73 हो गयी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से भयभीत न होने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि सरकार सभी एहतियाती उपाय कर रही है, इससे डरने की जरूरत नहीं है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports