आईपीएल को लेकर कोई अंतिम फैसला नहीं

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) की संचालन समिति तथा फ्रेंचाइजी टीमों के प्रतिनिधियों के बीच शनिवार को आईपीएल के 13वें सत्र को कराने को लेकर हुई बैठक में इस पर कोई अंतिम फैसला लिया जा सका। वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया गया था और आज बीसीसीआई की आईपीएल की फ्रेंचाइजी के साथ हुई बैठक में खिलाडिय़ों, कर्मचारियों और प्रशंसकों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता बताया गया। बोर्ड ने कहा कि वह भारत सरकार, राज्य सरकार और राज्य क्रिकेट संघों के साथ स्थिति पर लगातार नजर रखेगा और लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए आगे की कार्रवाई करेगा।
इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली सरकार ने राजधानी दिल्ली में आईपीएल मैचों के आयोजन पर रोक लगा दी थी और इसके कुछ घंटे बाद बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बयान जारी कर कहा था कि आईपीएल को 15 अप्रैल तक के लिये निलंबित किया जा रहा है। हालांकि शाह के बयान में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि आईपीएल 16 अप्रैल से शुरू होगा या नहीं इस बीच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को भी कोरोना वायरस के खतरे के चलते रद्द करने का फैसला किया गया था और इस सीरीज को बाद में किसी समय कराए जाने पर सहमति व्यक्त की गयी थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports