नेपाल सरकार ने सभी विदेशी नागिरकों का वीजा किया स्थगित

काठमांडू। कोरोना वायरस से निपटने के लिये नेपाल सरकार ने कई कदम उठाये हैं जिनमें सभी देशों के नागरिकों का नेपाल आने का वीजा अस्थाई तौर पर स्थगित करना और माउंट चोमोलंगमा सहित सभी वसंत पर्वतारोहण अभियानों पर रोक लगाना शामिल है। नेपाल सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य और जनसंख्या मंत्रालय के अनुसार नेपाल में गुरुवार को कोराना वायरस का पहला मामला दर्ज किया है और संक्रमित व्यक्ति उपचार के बाद स्वस्थ है।
मंत्रालय के प्रवक्ता विकास डेवकोटा ने शुक्रवार सुबह बताया, "सरकार ने सभी देशों के नागरिकों का नेपाल आने का वीजा अप्रैल अंत तक अस्थाई तौर पर स्थगित कर दिया है। वीजा स्थगित करने की शुरूआत शनिवार से होगी। इससे पहले नेपाल ने कोरोना से प्रभावित चीन, दक्षिण कोरिया, जापान, ईरान, इटली, स्पेन, जर्मनी और फ्रांस सहित आठ देशों के यात्रियों वीजा स्थगित किया था। नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री ईश्वर पोखरेल के नेतृत्व में गठित एक उच्च स्तरीय समन्वय समिति ने गुरुवार देर रात कोरोना से निपटने का फैसला किया। कमेटी ने अपने निर्णय में कहा, "नेपाल में 14 मार्च के बाद यहां आये विदेशी नागरिकों को 14 दिनों के लिए अलग रखा जाएगा।" हिमालयी देश ने 14 मार्च से 30 मार्च तक भारतीय नागरिकों को छोड़कर अन्य विदेशी नागरिकों पर सड़क मार्गों से देश में प्रवेश की सुविधा पर रोक लगा दी है। नेपाल सरकार ने देश में 31 मई तक किसी भी अंतरराष्ट्रीय आयोजन को आयोजित नहीं करने का फैसला किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports