कुवैत में कोरोना वायरस के कारण सात देशों की उड़ानें स्थगित

कुवैत सिटी। कुवैत ने कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण एक सप्ताह के लिए सात देशों की उड़ानें स्थगित कर दी हैं। कुवैत की सरकार ने शुक्रवार रात एक आपात बैठक में निर्णय लिया कि बंगलादेश, फिलीपींस, भारत, श्रीलंका, सीरिया, लेबनान और मिस्र के लिए विमानों की आवाजाही एक सप्ताह तक स्थगित रहेंगी।
सरकार के फैसले के मुताबिक इन देशों के नागरिकों अथवा इस देशों में रह रहे लोगों तथा पिछले दो सप्ताह के दौरान इस देशों में जाने वाले और उनके रास्ते से आने वाले गैरी कुवैती नागरिकों को देश में आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। कुवैत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports