ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 59 हुई

कैनबरा। विश्व में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 59 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार तक 50 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि गुरुवार तक संक्रमितों की संख्या 52 थी। ऑस्ट्रेलिया में अब तक इस वायरस से दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने आज कहा कि राज्य और संघीय सरकारें कोरोना वायरस से निपटने में होने वाले खर्च को आपस में विभाजित करेंगी और यह खर्च एक अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक हो सकता है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का पहला मामला गत दिसंबर में चीन के वुहान शहर में आया था जिसके बाद यह दुनिया के अधिकतर देशों में फैल चुका है। चीन में जानलेवा कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 3042 हो गयी है तथा कुल 80552 मामलों की पुष्टि हुई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने आज पुष्टि की कि कोरोना वायरस से विश्व में 3,282 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। डब्ल्यूएचओ के आधिकारिक आंकड़े के अनुसार गुरुवार तक कोरोना वायरस के 2,241 नये मामलों की पुष्टि हुई है जिसके बाद अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,333 हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports