कनाडा में कोरोना से पांचवी मौत, 450 संक्रमित

टोरंटो। कनाडा के ओंटारियो प्रांत में कोविड 19 से संबंधी बीमारी से संक्रमित होने के बाद एक व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है जिसके बाद देश खतरनाक कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या बढ़कर पांच हो गयी है। कनाडा की मुख्य चिकित्सा अधिकारी थेरेसा टैम ने संवेदादांता सम्मेलन में कहा, "ब्रिटिश कोलंबिया के बाद अब ओंटारियो में कोरोना वायरस से वृद्ध व्यक्ति की मौत से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह वायरस कितने खतरनाक है और वृद्ध लोगों में इसका प्रभाव अधिक है।" रिपोट्र्स के अनुसार 77 वर्षीय पुरुष की मौत के बाद कनाडा में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर अबतक पांच हो गयी है जबकि करीब 450 लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में है। गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 150 से अधिक देश आ चुके हैं और इससे संक्रमित 7161 लोगों की मौत हो गयी है जबकि अब तक 182,749 लोग इस वायरस की चपेट में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports