चीन में कोरोना वायरस से तीन की मौत, संक्रमण के 39 नये मामले

बीजिंग। चीन में पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस (कोविड 19) से तीन लोगों की मौत हुई है और संक्रमण के 39 नये मामले दर्ज किये गये है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को बताया कि चीन में बाहर से आने वाले मामलों में बीजिंग में छह, गुआंग्डोंग प्रांत में 14, शंघाई में आठ, फ़ुजिय़ान में तीन, हेइलोंगजियांग , लियाओनिंग, झेजियांग , शेडोंग , सिचुआन, गांसु, तियानजिन शहर और स्वायत्त क्षेत्र गुआंग्शी जुआंग में एक-एक मामले दर्ज किये गये हैं। बाहर से आने वाले मामलों की संख्या बढ़कर 228 तक पहुंच गयी है। आयोग ने बयान में कहा कि 31 प्रांतों में कोरोनावायरस के 80967 मामलों की पुष्टि होने की जानकारी मिली है। इस समय 6569 लोग इस संक्रमण से पीडि़त हैं जिनमें से 2136 लोगों की हालत गंभीर हैं। इस बीमारी से 3248 लोगों की मौत हो चुकी है और ठीक होने के बाद 71150 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। महामारी की शुरुआत वाले हुबेई प्रांत के वुहान शहर में पिछले दो दिन में कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। हांगकांग में 208 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें चार मरीजों की मौत हो गई है और 98 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। मकाउ में इस बीमारी से 70 लोग संक्रमित है और 10 स्वस्थ हो गये हैं। ताइवान में 108 लोग इस महामारी से संक्रमित है, जिनमें से एक की मौत हो गई और 26 अन्य लोग स्वस्थ हो गये हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन 11 मार्च को कोविड 19 को महामारी घोषित कर चुका है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार दुनिया भर में 243000 लोग इससे प्रभावित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports