दमिश्क। सीरिया के पूर्वी दयर अल जोर प्रांत में बुधवार रात को किए गए हवाई हमलों में कम से कम 26 इराकी लड़ाकों की मौत हो गई। गैर सरकारी संगठन ने यह जानकारी दी है। सीरियाई आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक ये हवाई हमले अमेरिकी गठबंधन सेनाओं की ओर से किए गए हैं और इन्हें दयर अल जोर प्रांत के अल बुकामल शहर में अंजाम दिया गया था। ये सभी लड़ाके इराकी संगठन पापुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज से संबद्ध थे। इससे पहले ब्रिटेन की एक संस्था ने कहा था कि अज्ञात विमानों ने अल बुकामल शहर में कम से कम दस हवाई हमले किए थे।
गुरुवार, 12 मार्च 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें