अफगानिस्तान में विस्फोट, आठ मरे, 22 घायल

तालुकान, अफगानिस्तान। अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत ताखर में एक शक्तिशाली विस्फोटक में दो आम नागरिकों और छह तालिबानी आतंकवादियों की मौत हो गयी तथा 22 अन्य घायल हो गये। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता अब्दुल खलील असेर ने शुक्रवार को बताया कि विस्फोट तालुकान के बाहरी इलाके चिनाजयी में गुरुवार शाम स्थानीय समयानुसार लगभग 6:30 बजे हुआ। यह विस्फोट तब हुआ, जब तालिबान आतंकवादियों का एक समूह इलाके की व्यस्त मुख्य सड़क पर शक्तिशाली विस्फोटक उपकरण (आईईडी) लगाने के लिए उसे ले जा रहा था। उन्होंने बताया कि विस्फोट में 10 राहगीर घायल हो गये जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। अफगानिस्तान में आतंकवादी सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए सड़क के किनारे बम और बारूदी सुरंग बिछाने के लिए आईईडी का उपयोग करते हैं लेकिन कई बार आम नागरिक भी इनकी चपेट में आ जाते हैं। देश में पिछले साल आईईडी विस्फोटों में 800 से अधिक नागरिक मारे गये और 2,330 से अधिक अन्य घायल हो गये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports