अर्जेंटीना ने की 15 दिन तक सीमाएं बंद करने की घोषणा

ब्यूनस आर्यस। अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बेर्टो फर्नांडीज ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रकोप को फैलने से रोकने के मद्देनजर देश की सीमाओं को अगले दो सप्ताह के लिए बंद रखने की सोमवार को घोषणा की। फर्नांडीज ने कहा कि अगले 15 दिनों के लिए अर्जेंटीना की सीमाओं को बंद कर दिया जाएगा।पर्यटकों के लिए सीमाओं को बंद रखा जाएगा जबकि देश के नागरिकों और विदेशी जिनकों देश में रहने की अनुमति दी गयी है वे देश की सीमा में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा स्कूलों को 31 मार्च तक के लिए बंद कर दिया गया है। अर्जेंटीन में 56 लोगों में कोविड-19 से संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports