अमेरिका में कोरोना से 100 से अधिक लोगों की मौत

वाशिंगटन। अमेरिका में भी जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड 19) अपने पैर पसारता जा रहा है और इस वायरस की चपेट में आने से अबतक 100 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने यह जानकारी जारी की है। यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में मंगलवार तक 97 लोगों की मौत हुई थी जिसके बाद सात और लोगों के मरने के बाद यह आंकड़ा 103 पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौते वाशिंगटन में 54, न्यूयॉर्क में 12 जबकि कैलिफोर्निया में 11 हुई है।
वेस्ट वर्जीनिया के गवर्नर जिम जस्टिस ने मंगलवार रात को अमेरिका के सभी 50 स्टेटों में कोरोना वायरस के मामले सामने आने की पुष्टि भी की। गौरतलब है कि चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुए जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में विश्व के 150 से क्षेत्र देश आ चुके हैं और इससे संक्रमित 7426 लोगों की मौत हो गयी है जबकि अब तक 180,000 से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports