जापान में कोरोना वायरस के तीन मामलों की पुष्टि

टोक्यो। जापान में तीन लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमेंं एक मरीज की आयु 20 वर्ष से कम है। राष्ट्रीय प्रसारक एनएचके ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि एक मरीज की आयु 20 वर्ष से कम है और वह देश में इस बीमारी की चपेट में आने वाला सबसे कम उम्र का मरीज है। इन तीनों मामलों को मिलाकर जापान में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 523 हो गई है। इनमें वे मामले भी हैं जो योकोहामा बंदरगाह पर खड़े क्रूज डायमंड़ प्रिंसेज में पाए गए हैं। यह जहाज यहां तीन फरवरी से खड़ा है। गौरतलब है कि नये कोरोना वायरस का पता दिसंबर में चीन के वुहान प्रांत में लगा था और इसके बाद से यह विश्व के 25 से अधिक देशों में फैल गया है। चीन में इस विषाणु के कारण 1800 से अधिक लोगों की मौत हो गई है और 73000 लोग इससे संक्रमित हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports