इटली में उच्च गति की ट्रेन पटरी से उतरी, दो की मौत

रोम। इटली में गुुरुवार को उच्च-गति की एक ट्रेन पटरी से उतर गई जिसमें रेलवे के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी और मिलान एवं बोलोगना के बीच व्यस्त रेल लाइन पर यातायात बाधित हो गया।
पुलिस ने बताया कि ट्रेन आज 0510 बजे मिलान सेंट्रल स्टेशन से सलेरनो के लिए रवाना हुई थी और यह मिलान से करीब 100 किलोमीटर दूर लोदी के समीप पटरी से उतर गई।  स्थानीय अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना में दो ट्रेन चालकों की मौत हो गई और ट्रेन के क्लीनिंग स्टॉफ का एक सदस्य गंभीर रूप से घायल भी हो गया। उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गई हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में 28 चालक दल के कुछ अन्य सदस्य और ट्रेन में सवार यात्री भी घायल हुए हैं लेकिन इनमें से किसी की हालत गंभीर नहीं है।  रेलवे ऑपरेटर ट्रेनीटालिया के अनुसार दुर्घटना के कारण मिलान और बोलोगना के बीच रेलवे लाइन पर यातायात बाधित हो गया। अभी ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है कि इस लाइन पर रेल सेवा कब बहाल होगी। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports