हिंसा पर केजरीवाल सर्वदलीय बैठक बुलायें : माकपा

नई दिल्ली। माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने राजधानी में हिंसा की घटनाओं को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर स्थिति सामान्य करने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।
माकपा पोलित ब्यूरो की सदस्य वृंदा करात एवं प्रदेश माकपा के सचिव के एम तिवारी ने श्री केजरीवाल को पत्र लिखकर यह मांग की। पत्र में कहा गया है कि हमें मालूम है कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार काफी दवाब में काम करती है और दिल्ली पुलिस आपके अधीन नही बल्कि केंद्र सरकार के अधीन काम करती है। हम आपको भरोसा दिलाते है कि राजधानी में शांति एवं सद्भाव कायम करने की दिशा में हम आपके साथ हैं और सहयोग देते रहेंगे। उन्होंने कहा,"लेकिन हमारा मानना है कि आपकी पार्टी को कुछ और करना चाहिए मसलन इन मुद्दे पर आपको सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलानी चाहिए। सभी मिल बैठकर सोचें कि किस तरह राजधानी में सहमति बहाल हो। माकपा ने यह भी कहा कि आप के एक पार्षद का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमे वह छत पर खड़ा है और लोग उसे पैट्रॉल बम, पत्थर आदि फेंक रहे है और यह दर्दनाक हालत है। आप पार्टी के सांसद संजय सिंह का यह कहना स्वागत योग्य है की किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी पार्टी या धर्म और जाति का हो। पार्टी ने श्री केजरीवाल से उसके दोषी नेता को कम से कम पार्टी से निकाले जाने या उसके खिलाफ करवाई करने की अपील की ताकि एक बेहतर सन्देश जाए। यह उन लोगों के गाल पर करारा तमाचा होगा जो लोग नफरत भरा भाषण देते है और उनके खिलाफ कार्रवाई भी नहीं होती।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports