वार्नर को तीसरी बार मिला एलेन बार्डर मैडल

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को तीसरी बार एलेन बार्डर मैडल से सम्मानित किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की खिलाड़ी एलिस पैरी को तीसरी बार बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड दिया गया है।
वार्नर इसके साथ ही टी-20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर घोषित किए गए। आरोन फिंच वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए। वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष पुरस्कार के लिए बल्लेबाज स्टीवन स्मिथ और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को पछाड़ा। वार्नर ने पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी विश्वकप में 647 रन बनाए थे। हालांकि उनका इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में निराशाजनक प्रदर्शन रहा था लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने जबरस्त प्रदर्शन किया। वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ 335 रन बनाये जो उनका सर्वाधिक टेस्ट स्कोर था। लाबुशेन ने इस साल जनवरी में भारत के खिलाफ वनडे में पदार्पण किया था और तीसरे मैच में ही अर्धशतक ठोका था। उन्हें एशेज सीरीज में लॉड्र्स टेस्ट के दौरान स्मिथ के सिर में चोट लगने के बाद टीम में शामिल किया था। उन्होंने टेस्ट मैच की 15 पारियों में 1249 रन बनाए। पैरी को इससे पहले बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड 2016 और 2017 में भी मिला था। वह इसके साथ ही महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुनी गयीं। पैरी ने महिला एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वनडे में 22 रन देकर सात विकेट लिए जो किसी भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports