इंडोनेशिया में भूस्खलन से चार की मौत

जकार्ता । इंडोनेशिया के पश्चिमी जावा प्रांत में गुरुवार को एक मकान के भूस्खलन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गये। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता आगुस विबोउ ने बताया कि बोगोर जिले के सिबोलांग गांव में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन की चपेट में एक मकान आ गया जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बचावकर्मियों ने उस मकान के मलबे से चार शव बरामद किये। प्रभावित इलाके में सेना, पुलिसकर्मी, दमकलकर्मी और स्थानीय लोग बचाव कार्य और लोगों से घर खाली करवा कर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं। घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports