कोरोना से रक्षा के लिए हर संभव कदम उठाएंगे : ट्रंप


वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि जानलेवा कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने और देश के नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए अमेरिका हर सभंव कदम उठाएगा। श्री ट्रंप ने मंगलवार रात को स्टेट ऑफ यूनियन के संबोधन के दौरान कहा,"अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षित रखने का मतलब भी कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई करना ही है।
राष्ट्रपति ने कहा, चीन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के निपटान के लिए हम चीन की सरकार के साथ मिल कर काम रहे हैं। इस खतरे से नागरिकों को बचाने के लिए प्रशासन हर कदम उठाएगा। अमेरिका में अब तक कोरोना वायरस के 11 मामलों की पुष्टि हुयी है जिसमें दो व्यक्तियों को संक्रमित व्यक्ति में संपर्क में आने से संक्रमण हुआ है। इसके अलावा सरकार 82 संदिग्धों पर नजऱ बनाये हुए है और हाल ही में चीन की यात्रा से लौटे 195 लोगों को भी अलग से देखभाल में रखा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports