केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम ने शहर के रसूखदारों के ठिकानों पर मारा छापा

रायपुर। केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम ने आज राजधानी रायपुर में एक साथ कई रसूखदारों के निवास, कार्यालयों में एक साथ दबिश दी है। बताया जाता है कि जांच का केन्द्र बिंदु राजनीतिक फंडिंग है। अब तक करीब 8 बड़े लोगों के नाम सामने आ चुका है जिनके यहां आयकर विभाग जांच-पड़ताल कर रही है।  केन्द्रीय आयकर विभाग की टीम ने गुरूचरण होरा, महापौर एजाज ढेबर, डा. ए. फरिश्ता, श्रीमती टूटेजा, कारोबारी पप्पू भाटिया, सीए कमलेश जैन, सीए संजय संचेती सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है। आयकर विभाग की टीम ने इन सभी लोगों के निवास, कार्यालयों में आज सुबह एक साथ दबिश दी है। आयकर विभाग की यह कार्यवाही इतनी गुप्त थी कि इसकी भनक लोकल पुलिस तक को नहीं लगी। विभाग ने जब कार्यवाही शुरू की इसके बाद पुलिस को आयकर विभाग द्वारा दबिश दिए जाने की जानकारी मिली। इसके बाद ही पुलिस को इन मौकों पर बुलाया गया। बताया जाता है कि टीम अलग-अलग वाहनों में पहुंची और इन वाहनों में अलग-अलग विभागों के स्टीकर लगा हुआ था ताकि किसी को भी आयकर विभाग के पहुंचने की भनक न लग सके। समाचार लिखे जाने तक सभी जगह जांच कार्यवाही जारी थी, बताया जाता है कि इसके अलावा कुछ और जगहों पर भी आयकर विभाग की टीम जांच कार्यवाही कर रही है।  

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports