चीन के शिनजियांग उइगर में भूकंप के बाद स्थगित रेल सेवा बहाल


उरुमकी। चीन के स्वायत्त क्षेत्र शिनजियांग उइगर में भूकंप के झटके के बाद स्थगित की गई रेल सेवा शनिवार को बहाल कर दी गई। स्थानी रेलवे प्राधिकरण ने आज बताया कि शुक्रवार रात 11 बजकर 39 मिनट पर काश्गर प्रांत के जिआशी काउंटी में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये जाने के बाद तुरपान और काश्गर के बीच की रेल सेवा रोक दी गई थी। जिसे शनिवार को निरीक्षण के बाद बहाल कर दी गई।
एक स्थानीय नागरिक लिउ शिन ने बताया कि भूकंप से किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। भूकंप के झटके काउंटी और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किये गये। भूकंप का असर एक मिनट से कम समय तक रहा। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र 39.87 डिग्री उत्तर अक्षांश और 77.47 डिग्री पूर्वी देशांतर पर जमीनी सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports