कोरोना संक्रमित तीन भारतीयों की हालत में सुधार

टोक्यो। जापान स्थित भारतीय दूतावास ने आज बताया कि कोरोना विषाणु से संक्रमित डायमंड प्रिंसेज़ क्रूज़ के चालक दल के तीन भारतीय सदस्यों पर इलाज का अच्छा असर हो रहा है तथा जहाज़ पर सवार भारतीयों को जल्द से जल्द से उतारने के लिए दूतावास जापान सरकार एवं क्रूज़ कंपनी के संपर्क में है। भारतीय दूतावास ने यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि क्रूज में सवार लोगों में से 218 लोगों को कोरोना विषाणु से संक्रमित पाया गया है जिनमें चालक दल के सदस्य तीन भारतीय भी हैं। इन तीनों भारतीयों पर उपचार का असर हो रहा है और उनकी दशा में सुधार हो रहा है। बयान में कहा गया कि बीते 24 घंटों में कोरोना विषाणु संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। भारतीय दूतावास क्वारेंटाइन अवधि पूरी होते ही भारतीय यात्रियों को जल्द से जल्द जहाज़ से उतारने को लेकर जापान सरकार और क्रूज़ कंपनी के निरंतर संपर्क में है। बयान के अनुसार दूतावास के अधिकारी क्रूज़ में सवार अन्य भारतीय यात्रियों के भी लगातार संपर्क में है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports