लागोस। नाइजीरिया की वायुसेना ने उत्तर-पूर्वी राज्य बोरनो में हवाई हमले में आतंकवादी समूह बोको हराम के कई सरगनाओं को मार गिराने का दावा किया है। नाइजीरियन एयर फोर्स (एनएएफ) के प्रवक्ता इबीकुनले डारामोला ने सोमवार को एक बयान में बताया कि शनिवार को बोको हराम के कई सरगना जिस स्थान पर एक बैठक के लिए इक_ा हुए थे, वहां पर हवाई हमले किये गये। उन्होंने बताया कि हवाई हमले में बोको हराम के ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। प्रवक्ता ने बोको हराम के सरगनाओं की संख्या नहीं बताई है और न ही उनकी पहचान के बारे में कोई जानकारी दी है।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें