नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि 'थालीनॉमिक्स की बात करने वाली सरकार का रसोई गैस की दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी करना उसके दोहरे चरित्र को दर्शाता है और सिलेंडर की कीमत 144 रुपए बढ़ाकर मोदी सरकार ने जनता की जेब पर करंट मारा है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट किया "मोदी जी ने रसोई गैस की क़ीमत 144 रुपए बढ़ाई है। उसने 2019 से 2020 यानी एक साल में रसोई गैस की क़ीमत 200 रुपए बढ़ा दी। दिल्ली में एक सिलेंडर 858.50 रुपए, मुम्बई में 829.50 रुपए, चेन्नई में 881 रुपए तथा कोलकाता में 896 रुपए की दर से बिक रहा है। करंट की बात करते करते जनता की जेब पर ही करंट मार दिया। पार्टी ने भी अपने आधिकारिक पेज पर ट्वीट कर कहा "संसाधनों के मामले में जो देश हमारे सामने ठहरते तक नहीं, आज वो भी अपनी जनता को हमसे सस्ता डीजल दे रहे हैं। मगर, भाजपा सरकार जनता की जेब पर लगातार प्रहार कर रही है। 'मोदीनॉमिक्सÓ की अपार विफलता के बाद 'थालीनॉमिक्सÓ भी धराशायी। भाजपा शब्द और मुहावरे गढऩे में माहिर है...मगर इससे जनता का पेट नहीं भरता। 'थालीनॉमिक्सÓ जैसा जुमला गढ़कर रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि भाजपा के दोगले चरित्र को दर्शाता है। गौरतलब है कि देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने आज से बिना सब्सिडी वाला 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 144.50 रुपये महँगा कर दिया।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें