कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इटली के लिए उड़ानें रद्द

रोम। इटली में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन ने अपनी उड़ानें रद्द करना शुरू कर दिया है। किफायती विमानन सेवा 'इजी जेट ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुये उत्तरी इटली के लिये अपनी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। एक दिन पहले ब्रिटिश एयरवेज और विज एयर ने इटली के लिये अपनी उड़ानें रद्द करने की घोषणा की थी। सभी तीन एयरलाइनों ने कहा कि उन्होंने यात्रियों की कमी होने के कारण यह निर्णय लिया है। इजी जेट और ब्रिटिश एयरवेज ने कहा कि उत्तरी इटली के हवाई अड्डों के लिए उनकी उड़ानें निलंबित रहेगी। विज एयर ने कहा कि वह 11 मार्च से तीन सप्ताह के लिए इटली की अपनी दो तिहाई उड़ानें निलंबित रहेगी। बेल्जियम की ब्रसेल्स एयरलाइंस और स्पेन की इबेरिया सहित अन्य एयरलाइन ने भी अपने उड़ान कार्यक्रम में कटौती की है। इजरायल की एल अल ने गुरुवार को सबसे पहले इटली में कोरोना वायरस के संक्रमण का हवाला देते हुए अपनी उड़ानें रद्द कर दी थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports