म्यांमार में आतंकी गुट के मोर्टार से 20 छात्र घायल

यांगून। म्यांमार के राखिने प्रांत में स्थानीय आतंकवादी समूह अराकान सेना की ओर से दागे गये मोर्टार के प्राथमिक स्कूल में गिरने से 20 छात्र घायल हो गए हैं। रक्षा सेवाओं के कमांडर-इन-चीफ ने गरुवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि अरकान सेना के आतंकवादियों ने बुथीडाउंग टाउनशिप में म्यांमार के सैन्य जवानों को निशाना बनाने के मकसद से यह मोर्टार दागा था। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसके बाद ये आतंकवादी वहां से पीछे चले गए थे। आतंकवादियों की तरफ से दागा गया एक मोर्टार गांव में स्कूल से टकराया जिसकी चपेट में वहां खेल रहे स्कूली बच्चे आ गए और इसमें लगभग 20 छात्र घायल हो गये। उन्होंने कहा कि पांच घायलों को बुथीडाउंग टाउनशिप अस्पताल भेजा गया, जबकि अन्य का सैन्य शिविर में उपचार किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि म्यांमार में राखिने समुदाय के लोगों के अधिकारों के लिए लडऩे वाला समूह अराकान सेना म्यांमार की सेना के खिलाफ संघर्षरत है और सरकार ने आधिकारिक तौर पर इसे आतंकवादी समूह घोषित कर रखा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports