मास्को। तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तैयप अर्दोगान ने कहा है कि सीरियाई अरबी सेना की कार्रवाई सीरिया के इदलिब क्षेत्र में 14 तुर्की सैन्यकर्मी मारे गए और 45 अन्य घायल हो गये। श्री अर्दोगान ने बुधवार को कहा, इदलिब में शहीदों की संख्या बढ़कर 14 और घायलों की संख्या बढ़कर 45 पहुंच गयी है। श्री अर्दोगान ने सीरियाई सेना और रूसी सेना पर नागरिकों पर हमले करने का आरोप लगाया है। इस बीच रूसी सेना ने इदलिब में नागरिकों के बुनियादे ढांचे को धवस्त करने के दावों को गलत बताया है।
बुधवार, 12 फ़रवरी 2020
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
टिप्पणी पोस्ट करें