कोलंबिया में कार विस्फोट में सात मरे, 11 घायल

बोगोटा। दक्षिणी अमेरिकी देश कोलंबिया के पश्चिमी क्षेत्र में मंगलवार को एक कार में विस्फोट होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गयी और 11 अन्य घायल हो गये। स्थानीय सेना कमांडर मेजर जनरल जॉर्ज इसाक्स होयोस रोजास ने यह जानकारी दी। कोलंबिया के समाचार पत्र ई1 पैस ने रोजास के हवाले से जानकारी देते हुये बताया कि यह विस्फोट सोमवार शाम को रोजा नगर निगम में राजमार्ग पर एक कार में हुआ। शुरूआत में हालांकि ऐसा माना जा रहा था कि यह विस्फोट क्षेत्रीय सैन्य इकाई को लक्षित करके किया गया लेकिन बाद में सेना ने बताया कि जन सेवा में लगे एक वाहन में विस्फोट हुआ। मीडिया के अनुसार मेजर जनरल ने कहा, यह एक हमला नहीं है। यह जन सेवा से जुड़ा वाहन था जो पास्टो से काली शहर को जा रहा था। वाहन में जब विस्फोट हुआ तो वह तेज गति से जा रहा था। इस धमाके में कार पर सवार सभी सात लोग मारे गये। इस हादसे में दो अन्य कार में सवार लोग भी घायल हो गये।" रोजास ने बताया कि कार में जब विस्फोट हुआ तब दो अन्य कार उसके पास से गुजर रहीं थी। इस हादसे की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports