Xiaomi Mi 10 Pro में मिलेगी 16 जीबी रैम, 108 मेगापिक्सल कैमरा


नई दिल्ली । चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से दो पावरफुल स्मार्टफोन्स Mi 10 और Mi 10 Pro जल्द लॉन्च किए जाएंगे और इनसे जुड़े लीक्स सामने आए हैं। खास बात यह है कि डिवाइस के प्रो वेरियंट में कंपनी 16 जीबी तक रैम देने वाली है। Xiaomi Mi 10 Pro का एक स्क्रीनशॉट सामने आया है, जिसमें डिवाइस से जुड़े कुछ डीटेल्स दिख रहे हैं। इस फोटो में 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दिखाया गया है। 16 जीबी रैम के साथ आने वाला यह पहला स्मार्टफोन हो सकता है। सामने आई इमेज में कुछ ऐसे डीटेल्स भी दिखे हैं, जिन्हें कंपनी की ओर से पहले ही कन्फर्म किया जा चुका है। क्वालकॉम का लेटेस्ट चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 इसमें मिलेगा, जिसका अनाउंसमेंट कंपनी ने प्रोसेसर के अनाउंसमेंट के साथ ही कर दिया था। फोन का डिस्प्ले 6.4 इंच (2080&1080) का होगा और इसमें फुल एचडी+ रेजॉलूशन यूजर्स को मिल सकता है। उम्मीद की जा रही है कि बाकी पावरफुल स्पेसिफिकेशंस के साथ ही इस स्मार्टफोन में 120 Hz  रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports