ICC टेस्ट रैंकिंग: विराट कोहली ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा, रहाणे और पुजारा खिसके

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को जारी बल्लेबाजों की ताजा आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान कायम रखा जबकि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे सूची में खिसक गए हैं। आईसीसी ने बयान में कहा कि कोहली 928 अंक लेकर दूसरे स्थान पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ (911) से काफी आगे हैं। पुजारा एक पायदान खिसककर 791 अंक से छठे स्थान पर जबकि रहाणे दो पायदान के नुकसान से 759 अंक से नौंवे स्थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाजों में चोट से वापसी करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 794 अंक लेकर छठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (772 अंक) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (771 अंक) क्रमश: नौंवे और 10वें स्थान पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशाने ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ तीसरा स्थान हासिल किया। 25 साल के इस खिलाड़ी ने न्यू जीलैंड के खिलाफ अंतिम टेस्ट में 215 और 59 रन की पारी खेली थी और वह हाल में समाप्त हुई इस सीरीज में 549 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports