रूस के उत्तरी हिस्से में भूकंप के कई झटके

मॉस्को। रूस में कमचतका पेनिनसुला के पूर्वी हिस्से में गुरुवार रात भूकंप के कई झटके महसूस किये गए। रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज (जीएस आरएएस) के भूभौतिकीय सर्वेक्षण के अनुसार कमचतका के ओलीतोस्र्की जिले में आये भूकंप के झटकों की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 5.9 आंकी गयी है।
आरएएस के एक प्रवक्ता ने कहा, उत्तरी कमचतका क्षेत्र में गुरुवार मध्य रात कई भूकंप के झटके आये। भूकंप के झटके ओलीतोस्र्की जिले में भी महसूस किये गए। भूकंप की अधिकतम तीव्रता 5.9 जबकि न्यूनतम तीव्रता 4.1 दर्ज की गयी है। भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई रिपोर्ट नहीं है और न ही सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports