सिर से टपकता रहा खून, बरसती रही लाठियां, गुजरात में भिड़े छात्र गुट

दिल्ली। दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में बीते रविवार को हुई हिंसा के बाद देश भर के विश्वविद्यालयों में छात्रसंघों की इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और कई जगह तो छात्र गुट हिंसा तक पर उतर आए हैं। मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में जेएनयू हिंसा के विरोध में प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी और एनएसयूआर्ई के छात्र आपस में भिड़ गए. यहां एबीवीपी दफ्तर के पास दोनों गुट आमने-सामने आ गए जिसके बाद दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठी-डंडे चले. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं के सिर से खून बहता रहा लेकिन उनपर लाठियां बरसती रही. दरअसल दोनों छात्र गुटों में हिंसा उस वक्त शुरू हुई जब अहमदाबाद में एबीवीपी दफ्तर के बाहर जेएनयू हिंसा को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा था.
बता दें कि पांच जनवरी (रविवार) को जेएनयू में देर शाम छात्रों पर हुई हिंसा के बाद देश की कई यूनिवर्सिटी में विरोध- प्रदर्शन जारी है. सोमवार को जादवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया था, इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था. बंगाल में हुए इस प्रदर्शन में जादवपुर यूनिवर्सिटी में छात्र और पुलिस आमने-सामने आ गए थे. 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports