दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़, एक स्थानीय आतंकवादी हुआ ढेर

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के तहत आने वाले पुलवामा के अवंतिपुरा में मुठभेड़ जारी है. मंगलवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में एक स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया. पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने अवंतिपुरा के चूरस्वू गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू कर दिया था. मारे गये आतंकवादी की पहचान शाहिद के तौर पर हुई हैं, जो अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके का रहने वाला था. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा गया था लेकिन उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी और थोड़ी देर चली मुठभेड़ के बाद ही वह मारा गया. आतंकी के पास से सुरक्षाबलों को भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद मिला है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में कुछ समय पहले ही प्रतिबंधित जैश-ए- मोहम्मद से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राशिक मकबूल शेख नामक यह व्यक्ति पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में जैश आतंकवादियों को जरूरी सामान से मदद पहुंचाने में कथित रूप से शामिल था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports