मनमोहन ने शमशेर सिंह को दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शमशेर सिंह सुरजेवाला के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते मंगलवार को कहा कि वह किसान हितों के लिए समर्पित एक लोकप्रिय नेता थे। डॉ सिंह ने श्री शमशेर सिंह के पुत्र एवं कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला को भेजे एक शोक संदेश में कहा, "आपके पिता शमशेर सिंह सुरजेवाला जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। शमशेर सिंह जी कांग्रेस के लोकप्रिय नेता थे और हमेशा किसानों के हितों के लिए लड़ते रहे हैं। वह मुखर होकर उनके अधिकारों के लिए आवाज उठाते थे। डॉ सिंह ने कहा कि श्री सुरजेवाला की लोकप्रियता का ही परिणाम था कि हरियाणा की जनता ने उन्हें पांच बार राज्य विधानसभा के लिए चुना। वह राज्य सभा के भी सदस्य रहे हैं। उनके निधन से देश ने असाधारण प्रतिभा के धनी एक नेता को खो दिया है। उन्होंने श्री सुरजेवाला के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,"मैं प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि वह आप सबको यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पीड़ा की इस घड़ी में मैं पीडि़त परिजनों तथा श्री सुरजेवाला जी के प्रशंसकों के साथ हूं।" गौरतलब है कि श्री शमशेर सिंह सुरजेवाला का लम्बी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया था और दोपहर बाद कल ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। वह हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports