सलेही पर प्रतिबंध से ईरान पर कोई असर नहीं:मौसावी

तेहरान। ईरान ने कहा है कि ईरानी परमाणु ऊर्जा संगठन (एईओआई) के प्रमुख अली अकबर सलेही पर अमेेरिकी प्रतिबंध से देश के परमाणु कार्यक्रम पर कोई असर नहीं होगा।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्बास मौसावी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, यह पहली बार नहीं हुआ है जब श्री सलेही पर प्रतिबंध लगाया गया है और अमेरिका ने उन्हें अवैध और एकतरफा निशाना बनाया है। इस तरह के प्रतिबंध हताशा का परिचायक है। उन्होंने कहा कि ये अमेरिकी प्रतिबंध हताशा का प्रतीक हैं और इनकी कोई अहमियत नहीं है। गौरतलब है कि गुरूवार को अमेरिकी वित्त विभाग ने परमाणु संगठन और इसके प्रमुख के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports