नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के बहशीपन पर सरकार चुप क्यों: सुरजेवाला

नई दिल्ली। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय नागरिकों के साथ पाकिस्तानी सेना के बहशीपन पर सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए शनिवार को कहा कि इसका 'मुंहतोड़Ó जवाब दिया जाना चाहिए।
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर इस घटना पर सरकार की चुप्पी पर निशाना साधा और कहा कि इसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जवाब देना चाहिए। श्री सुरजेवाला ने कहा, " पाक के बहशीपन पर मोदी सरकार चुप क्यों? पाकिस्तानी सैनिक एक पोर्टर का सिर काट ले गए, दो शहीद, और प्रधानमंत्री व रक्षामंत्री मौन है! मीडिया के साथी भी चुप हैं! क्या शहादतों की खबरें सरकारें देखकर चलाई जाती हैं? पाक की कायराना हरकतों पर मुंहतोड़ जवाब कब? 1 के बदले 10 सर कब? उन्होंने अपने ट्वीट के साथ एक समापत्र पत्र की संबंधित खबर भी साझा की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports