चीन में भूकंप, एक व्यक्ति की मौत

उरुम्बी। चीन में शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में रविवार रात जबरदस्त भूकंप के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। चीन भूकंप नेटवर्क सेंटर ने सोमवार को बताया कि काशगर प्रांत के जियाशी काउंटी में रविवार रात लगभग 12 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। भूकंप का केंद्र 39.38 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 77.21 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के कारण चार दुकानें और एक दीवार ढह गयीं तथा 1000 से अधिक मकानों और 5574 मीटर लंबी दीवार में दरार आ गयी। इसके कारण बिजली के खंबे और तारें क्षतिग्रस्त हो गयीं तथा परिवहन के साधनों को भी नुकसान पहुंचा। क्षेत्रीय प्रशासन ने आपातकालीन कार्रवाई शुरू कर दी है। हजारों लोग तथा 500 से अधिक वाहन राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बचावकर्मियों ने अब तक 4827 लोगों को सुरक्षित निकालकर अस्थायी शिविरों में रखा है। आपात प्रबंधन मंत्रालय ने 5000 टेंट, 5000 फोल्डिंग बिस्तर, 10 हजार रजाइयां और 20 हजार कोट शिनजियांग भेजे हैं। क्षेत्रीय प्रशासन ने भी 500 टेंट, 2000 फोल्डिंग बिस्तर, 200 रजाइयां और 2000 गद्दे भेजे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports