नहीं होगी कीबोर्ड की जरूरत, सैमसंग लाया 'सेल्फी टाइप टेक्नॉलजी

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी सैमसंग टेक शो सीइएस 2020 में एक अनोखी टेक्नॉलजी शोकेस करेगा। इस टेक्नॉलजी को 'सेल्फी टाइप नाम दिया गया है। इस टेक्नॉलजी की मदद से आपकी कीबोर्ड पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। सैमसंग की यह अनोखी टेक्नॉलजी किसी भी सर्फेस को कीबोर्ड में बदल सकती है। सेल्फी टाईप टेक्नॉलजी से जुड़ा एक विडियो भी कंपनी ने शेयर किया है।

कैसे काम करता है 'सेल्फी टाइप कीबोर्ड

सैमसंग का यह इनविजिबल की बोर्ड फोन के गैलेक्सी सेल्फी कैमरा प्लस एआई  का इस्तेमाल करता है। इसके जरिए कैमरा यूजर के हाथों की मूवमेंट को ट्रेक करता है जिससे आप इनविजिबल कीबोर्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए आप किसी भी सर्फेस को कीबोर्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे दिये गए विडियो में आप देख सकते हैं कि यह टेक्नॉलजी कैसे काम करती है।

ऐसे करें इस्तेमाल

इसे इस्तेमाल करने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए आपको अपने फोन को वर्टिकल पोजीशन में रखना होगा और इसके बाद आप टाइपिंग शुरू कर सकते हैं। अगर आप गैलेक्सी फोल्ड का इस्तेमाल करते हैं तो इसे एल शेप में रखकर आप किसी भी सर्फेस को कीबोर्ड की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports