रुपया सात पैसे मजबूत, एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में लौटी तेजी के दम पर रुपया अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में बुधवार को सात पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। भारतीय मुद्रा में दो दिन में 19 पैसे की मजबूती रही है। मंगलवार को यह 12 पैसे की बढ़त के साथ 71.31 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।  रुपया गत दिवस की तुलना में आठ पैसे की तेजी के साथ 71.23 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 71.18 रुपये प्रति डॉलर तक मजबूत हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में आधा फीसदी से अधिक की तेजी से रुपये को बल मिला।  अन्य कारकों के प्रतिकूल रहने से बाद में रुपये की तेजी कुछ कम हो गयी। कारोबार की समाप्ति से पहले 71.29 रुपये प्रति डॉलर तक उतरने के बाद यह अंतत: 71.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। यह 22 जनवरी के बाद का न्यूनतम बंद भाव है।
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के भारतीय पूँजी बाजार से 29.25 करोड़ डॉलर निकालने से रुपये पर दबाव रहा। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़कर एक बार फिर 60 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुँचने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर सूचकांक में तेजी से भी रुपये की बढ़त कुछ कम रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports