भारत की जिम्बाब्वे पर संघर्षपूर्ण जीत

जोहानसबर्ग। खिताब के प्रबल दावेदार भारत ने अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट के अभ्यास मैच में जिम्बाब्वे की टीम को कड़े संघर्ष में 23 रन से हरा दिया। भारतीय टीम चार देशों का अंडर-19 टूर्नामेंट जीतकर विश्व कप में उतर रही है। भारत ने अपने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को 211 रन के बड़े अंतर से हराया था लेकिन दूसरे मैच में मंगलवार को जीत हासिल करने के लिए उसे पसीना बहाना पड़ गया। भारत ने तिलक वर्मा (73 रिटायर्ड नाबाद) और कप्तान प्रियम गर्ग (73) के शानदार अर्धशतकों तथा कुमार कुशाग्र (36) और अथर्व अंकोलेकर नाबाद (31) के उपयोगी योगदान से 49.5 ओवर में 295 रन का मजबूत स्कोर बनाया।
जिम्बाब्वे की टीम ने भारत के स्कोर का जोरदार ढंग से पीछा किया लेकिन टीम 48.2 ओवर में 272 रन पर आउट हो गयी। मिल्टन शुम्बा ने 52, ल्यूक ओल्डनो ने 66 और डेन शेडनडोफऱ् ने 81 रन बनाये। भारत की तरफ से कार्तिक त्यागी ने 33 रन पर तीन विकेट, सुशांत मिश्रा ने 29 रन पर दो विकेट और रवि बिश्नोई ने 40 रन पर दो विकेट लिए। विश्व कप की शुरुआत शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से शुरू होगी और भारत अपना पहला मैच रविवार को श्रीलंका से ब्लूमफोंटेन में खेलेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports