ब्रिटेन में कोरोना वायरस के दो मामले दर्ज

लंदन। ब्रिटेन के स्वास्थ्य एवं सामाजिक कल्याण विभाग ने शुक्रवार को बताया कि देश में खतरनाक कोरोना वायरस के दो मामले दर्ज किये गए हैं।  मुख्य चिकित्सा अधिकारी क्रिस व्हिटटी ने कहा," ब्रिटेन में कोरोना वायरस के दो मामले दर्ज किये हैं। दोनों मरीज एक ही परिवार से हैं, जो जांच में कोरोना वायरस से पीडि़त पाये गये हैं। मरीजों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं के तहत निगरानी में रखा जा रहा है और भविष्य में इस वायरस को फैलने से रोकने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा इस वायरस को लेकर पहले से ही तैयार थी और संक्रमित पीडि़तों से संपर्क में आये लोगों की भी पहचान की जा रही है।
गौरतलब है कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की फिलहाल कोई रोकथाम नजऱ नहीं आ रही है और यह वायरस अब तक १९ देशों में फैल चुका है। चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या बढ़कर २१३ हो गयी है और ९६९२ मामलों की पुष्टि की जा चुकी है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports