सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार : मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक मंदी के मद्देनजर देश की आर्थिक समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श की आवश्यकता पर जोर देते हुए गुरुवार को कहा कि सरकार संसद के बजट सत्र में सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। श्री मोदी ने बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में कहा कि संसद का कामकाज सुचारु रुप से चलाना प्रत्येक सांसद का कर्तव्य है और बजट सत्र के दौरान सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। संसद का बजट सत्र कल राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और एक फरवरी को आम बजट पेश किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा," हमें मौजूदा वैश्विक परिदृश्य को भारत के पक्ष में करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इस बजट सत्र में और नये वर्ष की शुरूआत में अगर हम देश की अर्थव्यवस्था को उचित दिशा दे सके तो यह देशहित में होगा।" बैठक के बाद संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री ने आर्थिक मुद्दों पर विस्तृत रुप से चर्चा करने तथा मौजूदा वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में भारत के फायदे पर विचार विमर्श करने को कहा है। श्री जोशी ने कहा कि बजट सत्र में सरकार कम से कम 45 विधेयक पेश करेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन विधेयक संसद में विधिवत रुप से पारित किया है और विपक्ष को इस पर मंथन करने की जरुरत है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports