एक विकेट की रोमांचक जीत से विंडीज़ ने जीती सीरीज़

बारबाडोस। तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसफ (32 रन पर 4 विकेट और 16 रन) के हरफनमौला खेल से वेस्टइंडीज़ ने आयरलैंड को दूसरे वनडे में बेहद रोमांचक संघर्ष में एक विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली। आयरलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन बनाये जबकि विंडीज़ ने 49.5 ओवर में 9 विकेट पर 242 रन बनाकर मैच जीत लिया। अल्ज़ारी जोसफ को इस रोमांचक मुकाबले में मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। जोसफ पहले मैच के भी मैन ऑफ द मैच रहे थे। आयरलैंड की पारी में ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने 79 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 63 रन, विलियम पोर्टरफील्ड ने 29, केविन ओ ब्रायन ने 29 और सिमी सिंह ने 34 रन बनाये। जोसफ ने 32 रन पर चार विकेट और शेल्डन कोट्रेल ने 51 रन पर तीन विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुये वेस्टइंडीज़ की शुरूआत खराब रही और उसने अपने चार विकेट 76 रन तक गंवा दिये। निकोलस पूरन ने 44 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 52 और कप्तान कीरोन पोलार्ड ने 32 गेंदों में दो चौके और चार छक्के उड़ाते हुये 40 रन बनाकर अपनी टीम को मुकाबले में लौटाया। लेकिन विंडीज़ ने 200 रन तक अपना आठवां विकेट गंवा दिया। हेडन वॉल्श और जोसफ ने नौवें विकेट के लिये 32 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। जोसफ तीन चौकों की मदद से 16 रन बनाकर 232 के स्कोर पर आउट हुये। वॉल्श ने कोट्रेल के साथ विंडीज़ को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। वॉल्श ने 67 गेंदों पर 46 रन की मैच विजयी पारी में चार चौके लगाये। कोट्रेल सात रन पर नाबाद रहे। सिमी सिंह ने 48 रन पर तीन विकेट लिये।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports