8 जनवरी को 'भारत बंद में शामिल होंगे कई बैंक यूनियन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की 'जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 10 ट्रेडयूनियन्स की तरफ से कल यानी बुधवार को भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस हड़ताल में कई बैंकयूनियन्स ने समर्थन का ऐलान किया है जिससे बैंकों के कामकाज पर असर होगा। अगर आप भी कल बैंक जाने के बारे में सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि पहले यह पता कर लें कि आपका बैंक खुला रहेगा या नहीं। बैंक के बंद रहने से एटीएम में कैश की किल्लत हो सकती है। यह असर 9 जनवरी को भी दिखाई दे सकता है। हालांकि बैंक ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा पर कोई असर नहीं होगा। हड़ताल को लेकर एसबीआई की तरफ से बयान दिया गया है कि कामकाज पर आंशिक असर होगा। जानकारी के मुताबिक बैंक कर्मचारियों के पांच संगठनों ने हड़ताल के समर्थन का ऐलान किया है, जिसकी वजह से कई बैंक बंद रह सकते हैं या आंशिक कामकाज होगा। ट्रेडयूनियन्सें इस बात से भी नाराज हैं कि जुलाई 2015 से अबतक कोई इंडियन लेबर कॉन्फ्रेस आयोजित नहीं हुई है। इसके अलावा, रेलवे और कई क्कस्ह्य का निजीकरण भी ट्रेडयूनियन्सों की नाराजगी का कारण हैं। बैंकों का मर्जर और डिफेंस प्रॉडक्शन इकाइयों का कॉर्पोरेटाइजेशन भी ऐसे मुद्दे हैं, जिनपर श्रमिक संगठन नाराज हैं। 8 जनवरी को भारत बंद के कारण कामकाज काफी प्रभावित होगा। 9 जनवरी को बैंक खुले रहेंगे लेकिन एटीएम तक कैश न पहुंच पाने की वजह से लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports