एएनए ने तालिबान जेल से अपने 62 अधिकारियों को मुक्त कराया

काबुल। अफगानिस्तान के अफगान नेशनल आर्मी (एएनए) बलों ने पश्चिमोत्तर बदगीस प्रांत में तालिबान के एक कारागार को तोड़ कर अपने 62 अधिकारियों को मुक्त करा लिया है। काबुल के गवर्नर अब्दुल गफूर मलिकजई ने बुधवार को बताया कि एएनए के जवानों ने बाला मुर्गाब जिले में मंगलवार रात तालिबान के एक कारागार पर हमला कर उसे तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि इस कारागार से 62 एएनए और पब्लिक ऑर्डर पुलिस अधिकारी मुक्त कराये गये हैं। उन्होंने बताया कि वायु सेना के सहयोग से स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर यह अभियान चलाया गया बदगीस के गवर्नर ने बताया कि अभियान के दौरान पांच तालिबान गार्डों को गिरफ्तार किया गया और उनमें से तीन घायल हो गए थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports