यमन में 20 से अधिक हाउती विद्रोही मारे गये

मॉस्को। यमन में सेना ने साना प्रांत के निह्म जिले में मंगलवार को एक पर्वत श्रृंखला से हाउती विद्रोहियों को खदेड़ दिया और इस अभियान के दौरान 20 से अधिक विद्रोहियों को मौत के घाट उतार दिया। यमनी आम्र्ड फोर्सेज के मीडिया सेंटर के आधिकारिक ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा गया है, "सेना के जवानों ने राजधानी साना के निह्म युद्धक्षेत्र में ईरान समर्थित हाउती विद्रोहियों के कब्जे से एक पर्वत श्रृंखला को मुक्त कराया। इस दौरान संघर्ष में कई लोग मारे गये या घायल हो गये।" यमन की सेना ने एक सैन्य शिविर पर बड़े मिसाइल हमले के कुछ दिनों बाद यह अभियान चलाया है। मिसाइल हमले में कम से कम 79 सैनिकों की मौत हो गयी थी और 81 अन्य घायल हो गये थे। यमन ने इस हमले का आरोप हाउती विद्रोहियों पर लगाया था। गौरतलब है कि यमन चार साल से अधिक समय से सरकारी सुरक्षा बलों और हाउती विद्रोहियों के बीच सशस्त्र संघर्ष में उलझा हुआ है। सऊदी नेतृत्व वाला गठबंधन मार्च 2015 से विद्रोहियों के खिलाफ यहां हवाई हमले कर रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports