कोरोना वायरस की पुष्टि से 205 अंक टूटा सेंसेक्स

मुंबई। चीन में कोरोना वायरस फैलने से दुनिया भर के शेयर बाजारों में बिकवाली रही और घरेलू शेयर बाजार मंगलवार को करीब आधा फीसदी टूटकर दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गये। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 205.10 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की गिरावट में 41,323.81 अंक पर बंद हुआ। यह 09 जनवरी के बाद का निचला स्तर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 54.70 अंक यानी 0.45 प्रतिशत लुढ़ककर 08 जनवरी के बाद के निचले स्तर 12,169.85 अंक पर आ गया।
चीन में कोरोना वायरस फैलने की सरकारी पुष्टि के बाद निवेशकों ने पूँजी बाजार में निकासी शुरू कर दी। विदेशों में भी शेयर बाजारों में गिरावट रही। एशिया में जापान का निक्की 0.91 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.01 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.41 प्रतिशत और हांगकांग का हैंगसेंग 2.81 प्रतिशत लुढ़क गया। शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.43 प्रतिशत की फिसल गया। बिजली, धातु, ऑटो, रियलिटी और यूटीलिटी समूहों में एक से डेढ़ फीसदी के बीच गिरावट रही। सिर्फ दूरसंचार में ही दो प्रतिशत की उल्लेखनीय तेजी रही। सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील में तीन प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा में करीब ढाई प्रतिशत और मारुति सुजुकी तथा एशियन पेंट्स में दो प्रतिशत की नरमी रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports