लेबनान: पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में 140 घायल

बेरुत। लेबनान में प्रदर्शनकारियों और दंगा निरोधक पुलिस के बीच झड़पों में 140 लोग घायल हो गये। स्थानीय मीडिया ने लेबनान रेड क्रॉस के महासचिव जॉर्जेंज केट्टानेह के हवाले से बताया कि रविवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों में 140 लोग घायल हो गये। उन्होंने बताया कि 40 घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शेष का घटनास्थल पर ही इलाज किया जा रहा है। घायलों में प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बल दोनों ही शामिल हैं। गौरतलब है कि लेबनान में सरकार के अर्थव्यवस्था और बिगड़ती वित्तीय स्थिति में सुधार में विफल रहने के कारण प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच शनिवार को ही झड़प शुरू हो गयी। यह विरोध-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। देश में तत्कालीन प्रधानमंत्री साद हरीरी को सत्ता से हटाने के लिए 17 अक्टूबर 2019 को शुरू हुए विरोध-प्रदर्शनों के बाद उन्हें हटा कर श्री हसन दियाब को नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था लेकिन अब जनता उनके काम से भी संतुष्ट नहीं है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports