भारी हिमपात के कारण पाकिस्तान में 14 मरे

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पश्चिमी बलूचिस्तान में सोमवार को भारी हिमपात के कारण 14 लोगों की मौत हो गयी। कुछ इलाके में तीन से चार फीट तक हुई बर्फबारी ने पिछले 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारी बर्फबारी के कारण क्षेत्र के कईं कच्चे मकान नष्ट हो गए।
हिमपात के कारण ट्रेनें विलंब से चल रही हैं और क्वेटा शहर का हवाईअड्डा बर्फ से ढका है जिससे इलाके का यातायात प्रभावित हुआ है। अफगानिस्तान को जोडऩे वाले क्वेटा-चमन राजमार्ग पर भी यातायात स्थगित कर दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पीडि़तों की यह संख्या शुरूआती रिपोर्टों के आधार पर थी और हिमपात प्रभावित इलाकों के नागरिकों को वहां से अन्य क्षेत्रों में भेजे जाने की योजना बनाई जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports