अमेरिका की वजह से सोने-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करने के फैसले से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई है. सोने के दामों में पिछले 5 दिन से जारी गिरावट को गुरुवार को थम गई. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी वाले 10 ग्राम सोने के भाव 71 रुपये तक बढ़ गए है. वहीं, चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की गई है. एक किलोग्राम चांदी के 359 रुपये महंगी हो गई है. एक्सपट्र्स का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरें नहीं घटने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में जोरदार तेजी दर्ज हुई है. लेकिन रुपये की मज़बूती ने सोने में बड़ी तेजी को रोका है. 38,564  रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई है. वहीं, इससे पहले को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमतें 73 रुपये गिरकर 38,486 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई थी. मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 38,555 रुपये से घटकर 38,460 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया था. सस्ती हुई चांदी- बुधवार को एक किलोग्राम चांदी के भाव 44,625 रुपये से बढ़कर 44,984 रुपये पर पहुंच गए है. इस दौरान चांदी 359 रुपये महंगी हुई है.  एचडीएफसी  सिक्योरिटी के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि सभी निगाहें अब 15 दिसंबर की डेडलाइन पर टिकी हैं. अगर ट्रेड वॉर डील पर सहमति बन जाती है तो सोने की कीमतों में गिरावट आएगी. वहीं, सहमति नहीं बनने पर सोने की कीमतों में तेजी की अनुमान है. दुनिया के बड़े ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने सोने की कीमतों में अगले साल तेजी रहने की उम्मीद जताई है. गोल्डमैन सैक्स ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें 1600 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचने का अनुमान लगया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Recent in Sports